

कोरबा: महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का आयोजन सेक्टर लेमरु के ग्राम पंचायत बडगांव में परियोजना कोरबा ग्रामीण में सी सैम प्रबंधन मॉड्यूल का क्रियान्वयन कुपोषण प्रबंधन के थीम पर आज गतिविधि एंव आंगनबाड़ी के चिन्हांकित सैम बच्चों का एपेटाईट टेस्ट किया गया।

साथ ही एन आर सी (NRC) भेजे जाने वाले बच्चों को भी चिन्हित किया गया और यहां उपस्थित पालकों/समुदायों को सी सैम के प्रति जागरूकता हेतू जानकारी प्रदान की गई एंव गतिविधि का आयोजन किया गया। साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामाग्री का उपयोग कर कुपोषित बच्चों के लिए पोषण तैयार करने और उन्हे सुपोषित करने के साथ-साथ अनेक विधियां भी बताई गई।
इस कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर मिलने वाली भाजी, मुनगा, पपीता, तेदूं, केला एंव रेडी टू ईट का उपयोग करने एंव जंक फूड से बच्चों को दूर रखने और उसे न खिलाने की समझाइश दी गई। इस कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक टेकेश्वरी ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला पैंकरा, कुवारों पैकरा, सुशीला तिर्की जोसफिन एक्का हरामुनी एंव सहायिका मानमोती एंव बडगांव पंचायत के सभी ग्रामीण भी उपस्थित रहे।