

10वीं में कोरबा की प्रिय रात्रे के 91% अंक, बड़ी होकर बनेंगी IAS

कोरबा: सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में कोरबा की श्रेया रात्रे ने जिले में टॉप किया है। डीएवी स्कूल की छात्रा श्रेया रात्रे को कुल 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। रिजल्ट जारी होते ही डीएवी स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। साथी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर श्रेया की इस उपलब्धि का जश्न मनाया।
श्रेया रात्रे ने बताया कि उनका सपना है कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाएंगी। वह देश की सेवा करना चाहती हैं और प्रशासनिक क्षेत्र में योगदान देना चाहती हैं। श्रेया के पिता गवर्नमेंट सर्वेंट हैं। श्रेया ने बताया कि परीक्षा की तैयारी में पिता ने पर्याप्त सहयोग दिया। श्रेया ने बताया कि उसने दो विषयों के लिए कोचिंग ली जबकि अन्य विषय के लिए सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान दिया।