
कोरबा: वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत कोरबा मे मशाल रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आदरणीय #सचिनपायलट छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला मे कार्यक्रम हेतु पधारे हुए है।
इसी बिच कोरबा से बेलतरा विधानसभा जाते वक्त #सचिनपायलट जी सहित विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय चरणदास महंत जी, कोरबा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय दीपकबैज जी, टी एस बाबा साहब, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदरणीय आकाशशर्मा जी, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी अमितपठानिया जी, सूरजमहंत जी का भव्य स्वागत कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा सुतर्रा चौक कटघोरा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तनवीरअहमद जी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव कोरबा भारतमिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लोकेशराठौर, विधानसभा अध्यक्ष रहमानखान, जिला महासचिव बालेंद्रसिंह, सांसद प्रतिनिधि अफजलअली, सोनूगुप्ता, सद्दामशेख, रामकुमारश्रीवास शत्रुघ्न_पटेल एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी सभा स्थल पर शामिल हुए और गर्म जोशी के साथ ढोल बजा अतिशीबाजी कर स्वागत किया गया।
