
कोरबा। छत्तीसगढ प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार बूथ चलो अभियान के तहत माननीय पंकज शर्मा जी अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक रायपुर एव रामपुर विधानसभा के कोरबा (ग्रामीण) ब्लॉक प्रभारी के द्वारा बूथ चलो अभियान के तहत ग्राम नकटीखार मे श्री अजीत दास महंत जी ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात बूथ क्र, 1 से बूथ क्र,10 तक गठित बूथ कमेटी का समीक्षा किया गया एव छत्तीसगढ के लोकप्रिय भूपेश सरकार की जन हितैषी योजनाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी माननीय पंकज शार्म जी द्वारा दी गई जिन्हे बूथ कमेटी के सदस्यो द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया तथा आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को जीताने का भरोसा दिया गया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से श्री अजीत दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा (ग्रामीण ), संतोष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि,गोपी सारर्थी ब्लॉक समन्वयक,दिग्गपाल सिंह कवर जनपद सदस्य,प्रवीण ओगरे,बुधवार सिंह कंवर ब्लॉक महामंत्री,शंकर सिंह कंवर सरपंच कछार,नारायण सिंह,हुलाष सिंह कंवर,राम दत्त कंवर,लखन सिंह तंवर व सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे,,,
