

कोरबा: छराविमं पेंशनर्स एसोसिएशन की स्थापना 01 अगस्त, 2001 मे हुई थी, प्रति वर्ष कोरबा जिला ईकाई के द्वारा 01 अगस्त को स्थापना-दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है, इसी तारतम्य मे इस वर्ष भी 01 अगस्त को सीनियर क्लब, कोरबा पूर्व मे एसोसिएशन की कोरबा जिला ईकाई के द्वारा 23वे स्थापना-दिवस का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व विभिन्न जिला ईकाईयों के पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए, जिसमे मुख्यतया रायपुर, बिलासपुर, राजनंदगांव, दुर्ग, बालोद, मरवाही-पेंड्रा, चांपा-जांजगीर, बेमतरा इत्यादि शामिल हैं.. एसोसिएशन के कुल 350 -360 सदस्यगण इस भव्य आयोजन मे शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री राजकिशोर प्रसाद, महापौर, श्री श्यामसुंदर सोनी, सभापति, कोरबा नगरनिगम, श्री एच.सी.निषाद,प्रांतीय अध्यक्ष छराविमं पेंशनर्स एसोसिएशन कोरबा जिला ईकाई के संरक्षक द्वय श्री सुधीर रेगे व श्री सी.पी.पांडेय,अध्यक्ष श्री एम.एल.विश्वकर्मा के द्वारा छत्तीसगढ महतारी व सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात छत्तीसगढ महतारी के सम्मान मे राजगीत का गायन हुआ…
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के पश्चात, श्री एम.एल. विश्वकर्मा, अध्यक्ष के द्वारा स्वागत उद् बोधन व श्री एन.सी.जैन, सचिव के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस समरोह मे इस वर्ष भी एसोसिएशनके +75 आयुवर्ग के 36 वरिष्ठ सदस्यों का शाॅल-श्रीफल तथा मोमेंटो प्रदान करके सम्मान किया गया, जिनमे मुख्यतया कोरबा पूर्व के श्री आर.एस. भदौरिया,श्री एम.एल. मनवानी, श्री एस.के.निगम, श्री एस.सी.प्रजापति, श्री राजेन्द्र सिंह , श्री सुन्दर लाल पटेल,श्री मनीराम गुप्ता श्री राम प्रसाद गबेल, श्री पी.बाबू राव,श्री टेकराम राठौर,श्री श्यामजी कश्यप, श्री ओ.पी.साहू, श्री पूरन लाल साहू, श्री डोंगर लाल स्वर्णकार, श्री राम भरोस राठौर,श्री एच.एल.देवांगन, श्री उमेंद दास महंत,श्री आर.के.श्रीवास तथा कोरबा पश्चिम के श्री बी.आर.पटेल, श्री झगाराम साहू,श्री ओंकार पाठक,श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री सुन्दर लाल नामदेव, श्री टी.पी.श्रीवास्तव, श्री यंतराम सोनी, श्री सुरेश शर्मा ,साथ ही बिलासपुर से श्री विजय कुमार केडिया,श्री शिव कुमार साहू, श्री विद्याभूषण श्रीवास्तव, श्री प्रमोद प्रसाद श्रीवास्तव, श्री सुखराम गरेवाल आदि हैं।
मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सभी जिला ईकाईयों के आगंतुक अध्यक्ष व सचिव महोदय का तथा कोरबा जिला ईकाई के सक्रिय सदस्यगण का मोमेंटो प्रदान करते हुए सम्मान किया गया। अपने अध्यक्षीय उद् बोधन मे, श्री एच.सी.निषाद ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे मे विस्तृतरुप से जानकारी प्रदान की । उन्होने एसोसिएशन के सतत प्रयासों से *केशलेस चिकित्सा सुविधा* की अति महत्वपूर्ण मांग पूर्ण होने पर सभीको बधाई दी व अन्य लंबित मांगों के बारे मे विस्तार से अवगत कराया |
संरक्षक द्वय श्री एस.पी.रेगे व श्री सी.पी.पांडे तथा प्रांतीय सचिव श्री सुधीर नायक ने ,अपने प्रेरक उद् बोधन मे एसोसिएशन को और अधिक मजबूत तथा गतिशील बनाने हेतु सभी सदस्यगण से सहयोग की अपेक्षा की |
मुख्य अतिथि ,श्री राजकिशोर प्रसाद, महापौर के द्वारा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण को 23वे स्थापना-दिवस की बधाई दी व एसोसिएशन को, नगरनिगम, कोरबा से संबंधित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि महोदय तथा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
सभी आगंतुक व स्थानीय सदस्यगण के लिए *प्रीतिभोज* का आयोजन किया गया था।
समारोह के समापन के पूर्व, श्रीयुुत हेमन्त वर्माजी, चेयरमेन,छ.रा.विद्युत नियामक आयोग, रायपुर के द्वारा विडियो क्लिप के माध्यम से प्रेषित बधाई संदेश को प्रदर्शित किया गया ।
समारोह का सफलतापूर्वक मंच – संचालन, प्रदेश के ख्यातिप्राप्त मंच संचालक, श्री रविन्द्र साहू के द्वारा किया गया, उन्होने अपनी वाणी व मंच – संचालन प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया व इस हेतु उन्हे एसोसिएशन ने सम्मानित भी किया
समारोह के अंत मे, श्री एन.सी.जैन , सचिव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
एसोसिएशन के स्थापना-दिवस समारोह को सफल बनाने मे श्री एन.सी.जैन,श्री एस.के.निगम, श्री एस.के.कुदेसिया, श्री दिलिप साव,श्री स्वर्णकार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।