

कोरबा: आज दिनांक 18/08/24 को कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) गेवरा के क्षेत्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष श्री रेशम लाल यादव जी से कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) कुसमुंडा के पदाधिकरियों द्वारा सप्रेम भेंट करके संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई । जिसमें कुसमुंडा क्षेत्र के समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई इस पर श्री यादव जी ने कुसमुंडा क्षेत्र के संगठन पदाधिकारीयो से कहा कि हम और हमारा संगठन हर वक्त आप लोगों के साथ है। एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुसमुंडा क्षेत्र के समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस सप्रेम भेट में प्रमुख प्रमुख रूप से कुसमुंडा क्षेत्र से श्री गुरदीप सिंह, सुरजीत सिंह हैप्पी, धनंजय सिंह, सूरज सिंह, राहुल, निरंजन, सोनू प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारी तथा गेवरा क्षेत्र से एस डी मानिकपुरी, अनिरुद्ध सिंह व दीपका क्षेत्र से श्री तरुण राहा जी और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
