

कोरबा/लैलूंगा: कोरबा जिले के लैलूंगा के श्याम नगर, बाजार पारा वार्ड क्रमांक- (9) मे जबरदस्त गणेश चतुर्थी की धूम रही। प्रथम दिन से ही अनेक प्रकार के खेल कूद, मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं, हन्डी फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, अंताकछड़ी, बोरी दौड़, प्रतियोगिताएं करायी गयी। जिसमें मोहल्ले के माताएं एवं बहने भी बड़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना योगदान दिये। डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्य एवं शहरों से अनेक डांसर ने भाग लेकर शानदार मनोरंजन कराये।

विसर्जन की पूर्व संध्या मे गणपति जी महराज को भोग लगाकर भव्य भंडरा का आयोजन किया गया, तत्पश्चात जशपुर नगर से आये कीर्तन भजन संग्रह का आयोजन किया गया जिसमे मोहल्लेवासी भक्तिमय संद्या का पूर्ण आनंद किये। दस दिन गणेश जी की श्रद्धा पूर्ण सेवा भाव से पूजा अर्चाना कर धूमधाम से नाच गाना कर विदाई दी गयी।
पूरे लैलूंगा में बाजार पारा, श्याम नगर की वाह वाही की जा रही है समिति द्वारा आने वाले समय मे और भी भव्य प्रोग्राम करने की बात कर रही है। इस समिति मे उमेश शाही, संतोष यादव, सोनू यादव, प्रमोद प्रधान, विकाश यादव, राकेश कनोजिया, नविन वैष्णव, विजय यादव, विवेक मंहत, राम महंत, राजेश कोरवा, सोभित कोरवा, गोपाल कोरवा, रोहित कोरवा, दीपक महंत, शिवा यादव, अंकित निषाद, मनोज महंत, संदीप राजपूत, अभिषेक मिश्रा, एवं पूरे श्यामनगर, बाजारपारा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिये।