

कोरबा/गेवरा: कोरबा जिले के गेवरा स्टेडियम में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई थी। जहां स्टेडियम के अंदर भारी वाहनों के आने जाने से जमीन पर लगी घास पूरी तरह दलदल में बदल गई। इस मैदान पर ही नियमित रूप से फुटबाल और क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। लेकिन पिछली रात को हुए समारोह के कारण खेल नहीं खेले जा सकते है। इस बात को लेकर खिलाडिय़ों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही है।

हर साल देखने में आता है कि विश्वकर्मा जयंती के बाद खेल के मैदान की स्थिति बदतर हो जाती है। यहां लगा मेला खत्म होने के बाद खेल का मैदान कूड़ा-करकट और कीचड़ से भरा पड़ा रहता है। हालांकि इस संबंध में प्रबंधन सक्रिय है। नवंबर में प्रति वर्ष गेवरा स्टेडियम में जीपीएल (गेवरा प्रीमियर लीग) होता है जो इस वर्ष भी होना है। खिलाड़ियों के अधिकांश खेल इसी गेवरा स्टेडियम मैदान पर निर्भर करते हैं।