
कोरबा: छत्तीसगढ़ रक्त सेवा समिति द्वारा 12 जून गुरुवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अन्य विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रक ट्रेलर मालिक संघ कोरबा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दास महंत ने बताया कि जश्न रिजॉर्ट बायपास रोड राताखार कोरबा में सुबह 10 से शाम 6 तक आयोजित किया जाएगा। जरूरतमंद बच्चों को ट्राई साइकिल प्रदान की जाएगी। इस शिविर में रक्तदान करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। समिति की ओर से यह एक छोटी सी पहल है, ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद की जा सके। शिविर में भारी संख्या में लोगों से महाशिविर में शामिल होने की अपील की गई है।
