
सक्ति: जिला सक्ति के अउभार क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर गया एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 14 हरदी नगर पंचायत, अउभार निवासी नंद कुमार यादव (पिता स्व. तीज राम यादव) 29 जुलाई, मंगलवार की सुबह ट्रेन से बैद्यनाथ धाम, सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ मनीष तिवारी और प्रकाश राठौर नाम के दो अन्य व्यक्ति भी यात्रा पर गए थे।

बताया जा रहा है कि 1 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे सुल्तानगंज से जलेबीमा मोड़ (जिला बांका, चंदन नगर) के बीच कहीं नंद कुमार यादव अचानक लापता हो गए। इस घटना की जानकारी नंद कुमार की पत्नी को फोन कॉल के जरिए मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अउभार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि नंद कुमार का किसी दूसरे नंबर से कॉल आया था और उसने उसके साथ मारपीट की घटना होने की जानकारी दी। इसके अलावा फोन पर कोई अन्य वार्तालाप नहीं हो पाया। दूसरी बार उस नंबर पर पुनः संपर्क करने पर नम्बर बंद बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा अभी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
परिजनों ने लोगों से अपील की है की जानकारी मिलने पर इस नंबर पर 9685348335 सूचना अवश्य देवें। फिलहाल परिजन और स्थानीय लोग उनकी सकुशल वापसी की उम्मीद में हैं।
