
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: आज सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालिकाओं को सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वैदेही वत्सल बालिका गृह कोरबा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक भावना खंडारे, महिला आरक्षक प्रतिभा राय एवं अनुसुइया भानु, समाज सेविका प्रियंका तिवारी और आरक्षक ओमप्रकाश निर्मलकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से उन्हें सतर्क रहना चाहिए और ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत भरोसेमंद व्यक्ति या पुलिस से संपर्क करना चाहिए। इसके साथ ही, बालिकाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी भी साझा की गई, जिससे बच्चियां अपने अधिकारों को समझ सकें और आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम में बच्चियों को मार्शल आर्ट्स एवं आत्मरक्षा तकनीकों की महत्ता बताई गई। साथ ही उन्हें यह भी सिखाया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे ऑनलाइन शिकायत प्रणाली का उपयोग कर सकती हैं।
जागरूकता सत्र के दौरान सभी बच्चियां उपस्थित रहीं और उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। अधिकारियों ने बच्चियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस और समाजसेवी संगठन हर समय उनकी मदद के लिए तत्पर हैं।
