
कोरबा/दीपका: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों महान नेताओं को नमन करते हुए उनके आदर्शों को स्मरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी उद्यान, बुधवारी बाजार में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात नगर पालिका दीपका के समीप गांधी जी की प्रतिमा और लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरज दास मानिकपुरी ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा गांधी जी ने पूरी दुनिया को अहिंसा और सत्य का मार्ग दिखाया, वहीं शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ जैसे नारे के माध्यम से देश की आत्मा को आवाज़ दी। दोनों ही नेताओं का देश के निर्माण में योगदान अतुलनीय है।
मानिकपुरी ने संघ की विचारधारा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह देश की एकता और सामाजिक समरसता के लिए खतरा है। सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और कहा कि गांधी जी का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वच्छता को अपनाएगा।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ और युवा कांग्रेस नेता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर अहमद, प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व एल्डरमेन केदार सिंह, नेता प्रतिपक्ष हर्षित देवी, पार्षद इस्तेखार अली, रामजय सिंह, युवा कांग्रेस जिला महासचिव भरत मिश्रा, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, युवा नेता खागेश बरेठ, सांसद प्रतिनिधि सेट मसीह, फैयाज अंसारी, जुनेद अख्तर, सद्दाम शेख, सिकंदर खान, दिनेश बाल्मीकि आदि।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” सामूहिक रूप से गाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद ने किया और आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया।
