
कोरबा।ऊर्जा धानी कोरबा के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. कार्बन पेस्ट का निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता तो नहीं चला है लेकिन बायलर फटने से जो जोरदार आवाज हुई उससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. फैक्ट्री से निकल रही 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी जिसे देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी.

स्थानीय लोगों की माने तो सुबह के वक्त लगभग 7:00 बजे आसपास लोग टहलने और कोई अपने अपने काम पर जाने निकले हुए थे इस दौरान अचानक ब्लास्ट की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। प्लास्टर के कुछ समय बाद आग लग गई और आग का धुआं दूर-दूर तक दिखने लगा।
राहगीरों ने इसकी सूचना नगर सेना के दमकल वाहन, 112 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जहां सभी मौके पर तत्काल पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
आगजनी की घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जहां पुलिस ने किसी तरह मौके से भगाया।
सुबह का वक्त होने के चलते फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं थे केवल गार्ड मौजूद था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी
बताया जा रहा है की फैक्ट्री में कार्बन पेस्ट बनाने का काम किया जाता बायलर में ओवरलोड होने के चलते शॉर्ट सर्किट हो गई और आगजनी की घटना सामने आई।
नगर सेना के दमकल कर्मी कृष्ण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंची जहां भीषण आग लगी हुई थी तीन दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
याद रहे कुछ दिन पहले ही इंडस्ट्रियल एरिया के एक ऑयल फैक्ट्री में आग लग गई थी जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका था।