
कटघोरा थानांतर्गत जड़गा चौकी क्षेत्र में लगभग 3 माह पूर्व एक युवक ने एक 14 साल की किशोरी के घर में घुसकर अनाचार की घटना को अंजाम दिया था और उसे डरा धमका दिया था। जड़गा पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के जड़गा चौकी का है। बताया जाता है कि गांव में निवासरत अलौकिक प्रसाद 25 वर्ष पिता मंगल राम कंवर ने लगभग 3 माह पूर्व उसी गांव में निवास करने वाली 14 साल के नाबालिग के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, और किसी को इस घटना के बारे में बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। किशोरी डरी सहमी हुई घर पर रहती थी को जब संदेह हुआ तो नाबालिग ने बताया कि जब सब घर से काम पर बाहर गए हुए थे सामान युवक घर पर आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था डरी सहमी किशोरी ने पिछले 3 माह तक यह बात किसी को नहीं बता रही थी। 3 माह बाद जब वह गर्भवती हुई तब सारी बातें उसने अपने परिजनों को बताया युवक गांव का ही रहने वाला है।
जब युवती 3 महीने की गर्भवती हो गई तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर किशोरी ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इस मामले की शिकायत जड़गा चौकी जाकर पुलिस से की,
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया की प्रीता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जटगा चौकी प्रभारी ने जांच शुरू की जहां जांच के दौरान बाद सामने आएगी गांव में ही रहने वाली युवक ने दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने अलौकिक के खिलाफ धारा 376, 506, 450 ( पॉक्सो एक्ट ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.।