
सुमित महंत :- कोरबा: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिररा और ग्राम पंचायत उड़ता, ग्राम पंचायत चोढा के गौठान में *मोर गौठान मोर अभिमान* का कार्यक्रम जिला महासचिव भरत मिश्रा जी और विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान के संयुक्त नेतृत्व में किया गया
जिसमे गौठानो का निरक्षण और महिला समूह की कार्यों की समीक्षा और शासन की योजनाओं को स्थानीय जनता को अवगत कराया गया और गौठान समिति के सभी पदाधिका रियो का श्री फल से स्वागत किया गया जिसमे प्रमुख रुप से
ग्राम पंचायत पूटा की सरपंच दिला राम सरकार की महत्वपूर्ण योजना की खूब प्रशंशा की गई तारकेश्वर मिश्रा आईटी सेल ग्रामीण अध्यक्ष, कमलेश प्रजापति आईटी सेल उपाध्यक्ष, रामकुमार श्रीवास, शत्रुहन पटेल महासचिव,शनिदेव ,विनोद पटेल, मितान सिंह, दुर्गेश कुमार, अनिल पोर्ते, अनुपा कवर,राम कली, लक्ष्मी बाई,फेरु सिंह,मोहन सिंह,सुनील कंवर, भारी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित थे।
