
कोरबा।छत्तीसगढ़ के कटघोरा अंबिकापुर में नेशनल हाईवे पर बीती अर्धरात्रि जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों के बीच हुए जबरदस्त भजन के बाद ट्रक में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया वही एक वाहन का चालक केबिन नहीं फस गया जिसे घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया के समीप यह हादसा हुआ है जहां हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और दमकल वाहन को भी दी गई।
बताया जा रहा है तेज रफ्तार एक ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगा दिए जाने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक जा टकराया. टक्कर इतनी तीव्र थी कि एक ट्रक में खाना बनाने के लिए रखा गया गैस सिलेंडर आग लगने के कारण फट गया. एक ट्रक के चालक युवराज मानिकपुरी और शरीफ खान प्रति केबिन में फस गए जिन्हें 112 और राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों की माने तो वाहन की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है। एक वाहन का चालक युवराज सिंह वाहन नहीं फस गया था जिस की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने भी निकालने का प्रयास किया। वही दमकल वाहन की मदद से आप पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया गया
वह एक वाहन का परिचालक सफीक खान को फीस गंभीर चोट आई है। दोनों को 112 के सहायता से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बांगो थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि सूचना 112 को मिली थी जिसके माध्यम से इसकी सूचना बांगो पुलिस को भी दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंच वाहन फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।
बांगो पुलिस मामले की जांच कर रही है