
कोरबा।उड़ीसा में हुए रेल हादसे यात्रियों की मौत की खबर से पूरे देश में शोक का वातावरण बना हुआ है इसी कड़ी में कोरबा के युवा नेता अनीश मेमन द्वारा आगामी 4 जून यानी रविवार को शाम 6:00 बजे श्रद्धांजलि यात्रा निकाला जाएगा यह यात्रा पुराना बस स्टैंड से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक निकाला जाएगा श्रद्धांजलि यात्रा में सभी कोरबा वासियों को शामिल होने की अपील युवा नेता अनीश मेमन द्वारा की गई है।

अनीश मेनन ने बताया कि पुराना बस स्टैंड पर सभी एकत्रित होकर टीपी नगर तक रैली निकाली जाएगी जहां मोमबत्ती जलाकर रेल हादसे में मृत परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण किया जाएगा।