
कोरबा – शहर के एमपी नगर कॉलोनी में थोड़ी देर पहले डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. राजकुमार निर्मलकर नामक व्यक्ति परिवार के साथ ग्राम नरियारा अकलतरा 10 घाट में शामिल होने गया है. राजकुमार की मां और उनकी नाबालिग बेटी घर में थे. थोड़ी देर पहले चार लोग उनके घर में दूसरे और दोनों को रस्सी से बांधकर घर से लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए. बताया जाता है कि डकैतों के हाथ में चाकू और रिवाल्वर भी था. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा अन्य क्षेत्रों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पता चला है कि पुलिस द्वारा नाकेबंदी भी की जा रही है।
