
कोरबा।बेटी की शादी के लिए पिता ने रकम उधार ले लिए। उसने सूदखोरों को पाई पाई लौटा दिया। इसके बावजूद सूदखोरों का मन नही भरा। वे एसईसीएल कर्मी के खाते से प्रतिमाह रकम का आहरण करते रहे। हद तो तब हो गई, जब रकम की मांग करने पर पीड़ित परिवार को ही धमकी मिली। मामले में पुलिस ने सूदखोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे भारी मात्रा में पेन कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पेमेन्ट स्लिप व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे।

कुसमुंडा थानांतर्गत सर्वमंगला नगर में रामायण केंवट 50 वर्ष निवास करता है। उसकी जान पहचान बांकीमोंगरा के शांतिनगर निवासी संजय आजाद व वीर बहादुर केशरी से थी। रामायण ने अपनी बेटी की शादी के लिए करीब चार साल पहले संजय और वीर बहादुर से डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। इस दौरान उसने अपने पेमेंट स्लिप के अलावा पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड दे दिए। रामायण ने समय रहते उधार लिए गए रकम को सूद समेत अदा कर दिया। इसके बावजूद संजय और वीर बहादुर एसईसीएल कर्मी के खाते से प्रतिमाह रकम का आहरण करते रहे। वे बैंक से रकम का आहरण कर रामायण को जीविकोपार्जन के लिए दस हजार रूपए दे रहे थे। जिससे परिवार को गुजर बसर करने में परेशानी हो रही थी। सूदखोरों की करतूत से तंग आकर एसईसीएल कर्मी की पत्नी व पुत्री रकम मांगने जा पहुंची। उनके रकम मांगने से बौखलाए सूदखोरों ने गाली गलौच करते हुए धमकी दे दी। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर वीर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे कई लोगों के आधार कार्ड 20 नग, एटीएम कार्ड 6 नग, पेन कार्ड 20 नग, परिचय पत्र 20 नग, पेमेंट स्लिप 40 नग सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुआ था। मामले में आरोपी संजय आजाद की तलाश की जा रही थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। उसे धारा 384, 34 व 4 कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई मे थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनि माधव तिवारी, आरक्षक रोहित राठौर व रामेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
उसने सूदखोरों को पाई पाई लौटा दिया। इसके बावजूद सूदखोरों का मन नही भरा। वे एसईसीएल कर्मी के खाते से प्रतिमाह रकम का आहरण करते रहे। हद तो तब हो गई, जब रकम की मांग करने पर पीड़ित परिवार को ही धमकी मिली। मामले में पुलिस ने सूदखोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे भारी मात्रा में पेन कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पेमेन्ट स्लिप व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे।
कुसमुंडा थानांतर्गत सर्वमंगला नगर में रामायण केंवट 50 वर्ष निवास करता है। उसकी जान पहचान बांकीमोंगरा के शांतिनगर निवासी संजय आजाद व वीर बहादुर केशरी से थी। रामायण ने अपनी बेटी की शादी के लिए करीब चार साल पहले संजय और वीर बहादुर से डेढ़ लाख रूपए उधार लिए थे। इस दौरान उसने अपने पेमेंट स्लिप के अलावा पेन कार्ड, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड दे दिए। रामायण ने समय रहते उधार लिए गए रकम को सूद समेत अदा कर दिया। इसके बावजूद संजय और वीर बहादुर एसईसीएल कर्मी के खाते से प्रतिमाह रकम का आहरण करते रहे। वे बैंक से रकम का आहरण कर रामायण को जीविकोपार्जन के लिए दस हजार रूपए दे रहे थे। जिससे परिवार को गुजर बसर करने में परेशानी हो रही थी। सूदखोरों की करतूत से तंग आकर एसईसीएल कर्मी की पत्नी व पुत्री रकम मांगने जा पहुंची। उनके रकम मांगने से बौखलाए सूदखोरों ने गाली गलौच करते हुए धमकी दे दी। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना पहुंचकर की। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अफसरों ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश पर वीर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे कई लोगों के आधार कार्ड 20 नग, एटीएम कार्ड 6 नग, पेन कार्ड 20 नग, परिचय पत्र 20 नग, पेमेंट स्लिप 40 नग सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुआ था। मामले में आरोपी संजय आजाद की तलाश की जा रही थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। उसे धारा 384, 34 व 4 कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई मे थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनि माधव तिवारी, आरक्षक रोहित राठौर व रामेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही ।