
कोरबा।ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया श्रीमती अमिता सिंह कँवर की अध्यक्षता में एवं भूतपूर्व सरपंच श्री लखन सिंह कँवर के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शाला प्रवेश उत्सव में श्री आनंदराम कँवर CAC के साथ ही बहुत सारे पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। बच्चों को तिलक लगा कर ,मिठाई खिला कर ,माला पहना कर प्रवेश दिया गया। शाला गणवेश एवं पुस्तकों को भी सभी बच्चों को दिया गया। प्रधान पाठक एस . जकरिया एवं सभी शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।