

कोरबा।तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से गंभीर रुप से घायल महिला की भी सांसे उखड़ गई। कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी काॅलेज के पास हादसा हुआ था। जहां बाइक सवार अहमद हसन और उसकी सास गणेशी बाई यादव की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी गुलशन बी गंभीर रुप से घायल हो गई थी जिसकी मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।

कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी काॅलेज के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत बाद आज गंभीर रुप से घायल तीसरे की भी मौत हो गई। मलदा गांव से कटघोरा जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीनों को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे अहमद हसन और उसकी सास गणेशी बाई की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि पत्नी गुलशन बी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। गंभीर रुप से घायल गुलशन का उपचार अस्पताल में चल रहा था बावजूद इसकी जान नहीं बच सकी। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर पुलसि आगे की कार्रवाई कर रही है।
हादसा होने के बाद ही हरकत में आई पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया था,जिसके खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का अपराध कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।