

कोरबा।देवपहरी वॉटरफॉल में शिक्षक की लाश 24 घंटे बाद काफी मशक्कत के बात बरामद कर लिया गया है।देवपहरी वाटरफॉल में घूमने 3 लोगों में से एक सत्य जीत राहा शिक्षक पानी के तेज बहाव में बह गया था वही जो सुरक्षित बच गए थे।घटना की सूचना के बाद लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू, नगर सेना की गोताखोर की टीम, बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे के बाद खोज निकाला।

घटना की सूचना के बाद लेमरू थाना पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।बताया जा रहा है कि काफी गहरे पानी में भंवर में फंसा हुआ था जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला
जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा से मृतक सत्य जीत राहा,25 वर्षीय आयुष जैन और 45 वर्षीय लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार वाटरफॉल पिकनिक मनाने आए हुए थे जहां तीनों नहाने के लिए उतरे रहे थे इस दौरान सत्यजीत पानी के तेज बहाव में वह गया या घटना की सूचना मिलते हैं ग्रामीणों और पुलिस की मदद से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन घंटों मशक्कत के बाद नहीं निकल पाया।
लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया की नगर सेना गोताखोर की टीम बिलासपुर की एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जहां 24 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है