

कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के खपराभट्ठा मोहल्ले में बीती रात दर्दनाक घटना सामने आई. 52 वर्षीय सैयद सलीम ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी आयशा बेगम को पहले धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया उसके बाद घर के आंगन में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पता चला है कि पति पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे वही उनके चार बच्चे दूसरे कमरे में विश्राम कर रहे थे. इस घटना की सूचना सीएसइबी चौकी पुलिस को दे दी गई. थाना प्रभारी शिवकुमार धारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वाड को बुलाया गया है।

आरोपी सैयाद सलीम अली पिता स्वर्गिर रंमजान अली 52 मृतिका 40 वर्षीय आइसा बेगम पति पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी एक कमरे पर सोए हुए थे वही इन के चार बच्चे हैं जो पास में ही दो कमरे में सोए हुए थे। रात 2:00 बजे लगभग मृतक के बड़े बेटे को घटना की जानकारी हुई उसने बाकी भाई बहन को उठाकर घटनाक्रम की जानकारी दी जिसके बाद बच्चे चीख चीख कर रोने लगे मच गया और आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे इसकी सूचना तत्काल पहले 112 को दी गई 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई चौकी क्षेत्र सीएसईबी चौकी क्षेत्र था जहां जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को पहले सील कर घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।

सुबह होते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी मौके पर पहुंचे जहां जांच कार्यवाही शुरू की गई। घटनाक्रम की जानकारी लेते मृतक मृतिका के बच्चों का बयान लिया गया।

सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सबका पंचनामा कार्यवाही किया जा रहा है जहां आगे की जांच कार्यवाही जारी है अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सकता है।
