

कोरबा *मानिकपुरी पनिका समाज जिला कोरबा का सामाजिक चुनाव दिनांक 10.9.2023 दिन रविवार को जूनियर क्लब कोरबा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, इस चुनाव में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,सहसचिव कोषाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाया जाना था लेकिन जिला अध्यक्ष पद के अलावा अन्य सभी पदों पर एकल प्रत्याशी होने के कारण केवल जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई।

जिला अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार अतुल दास महंत(कोरबा)एवं संतोष दास महंत(रजगामार) के बीच मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई,दिनभर चले इस मतदान मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने परिणाम की घोषणा की, जिलाअध्यक्ष सन्तोष दास महंत,उपाध्यक्ष पद पर मोहर दास(रजगामार) एवम अग्रवाल दास(पोड़ी), महिला आरक्षित उपाध्यक्ष पद पर श्रीमति रजनी महंत(पोड़ी),सचिव पद पर सुचित्रा मानिकपुरी(कटघोरा), सहसचिव पद पर दशरथ मानिकपुरी(पाली),कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र दास महंत(कोरबा)जी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।सभी प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी भेष दास महंत जी द्वारा शपथ ग्रहण कराकर प्रमाण पत्र दिया गया, इस चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी भेष दास महंत के साथ सहायक चुनाव अधिकारियों में रवि मानिकपुरी(बालको), संजय मानिकपुरी(कटघोरा), हिरमन दास(पोड़ी), संतु दास मानिकपुरी(पाली) ने प्रमुख भूमिका निभाई।सभी प्रत्याशियों ने बारी बारी से समाज के विकास के लिए अपना विचार रखा और मिलजुलकर समाज के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करने की बात कही। अध्यक्ष प्रत्याशी अतुल दास जी ने भी समाज के विषय में अपने विचारो को रखा और सामाजिक नियमों का अनुशासनपूर्वक पालन करते हुए समाज का विकास करने पर जोर दिया।
*इस महत्वपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में जिले के सभी स्तर के अर्थात जिला/ब्लॉक/सोसायटी पदाधिकारी सहित सभी समाज प्रमुख, आमीन माताएं, एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, इस चुनाव प्रक्रिया की उपस्थित सभी लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सामाजिक व्यवस्था में सुधार व निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्य बताया।*