
कोरबा के पुलिस परिवार में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पाली थाना में पदस्थ आरक्षक संजय दास की मौत होने की जानकारी मिली। बालको थाना के आवासीय परिसर में निवासरत पुलिस आरक्षक के सीने में अचानक दर्द उठा और वे गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का मूल निवास रतनपुर स्थित ग्राम छपोरा है। बालको पुलिस ने पीएम के लिए शव को मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल रवाना कर दिया है जहां उसका अंतिम संस्कार गृहग्राम छपोरा में ही किया जाएगा।

संजय दास वर्तमान में पाली थाना में पदस्थ था और इससे पहले यातायात में अपनी सेवाएं दे रहा था कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होने के बाद पाली में ज्वाइन कर अपनी नौकरी कर रहा था।
संजय दास के दो बच्चे हैं एक 5 साल का बेटा दूसरा 2 साल का बेटा है इस घटना के वक्त घर पर पति पत्नी और बच्चे थे जब अचानक सीने में दर्द हुआ उसके बाद उसकी पत्नी ने चीख-पुकार मचाई और आसपास लोगों को बुलाया तत्काल उसे पहले बालकों के विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना बालको अस्पताल प्रबंधन ने बालको थाना पुलिस को दी जहा पुलिस ने सबका पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है वही मामले की जांच की जा रही है।
संजय दास की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है बताया कि संजय मिलनसार था और पिछले 9 सालों से पुलिस की सेवा दे रहा है इस घटना के बाद पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है