

कोरबा।पुलिस की ड्यूटी में सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है अनुशासन का। इस स्थिति में हर कर्मचारी से जिम्मेदारी के साथ काम करने की अपेक्षा की जाती है। कोरबा जिले में सेवारत एक सहायक उप निरीक्षक को गैर जिम्मेदारी का प्रदर्शन करने पर आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया। लंबे समय तक अनुपस्थित रहने और विभागिय जांच पूरी होने के बाद उसे पुलिस विभाग से हमेशा के लिए मुक्त कर दिया गया।

बीते वर्षों में आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक और पदोन्नति प्राप्त होने पर सहायक उप निरीक्षक के पद पर काम करने वाले श्याम सिंह खन्ना अब पुलिस विभाग का हिस्सा नहीं रहे। अलग-अलग कारणों से उनके साथ विवाद बना रहा । जानकारी के मुताबिक 2 वर्ष से भी लंबे समय से खन्ना पुलिस की ड्यूटी करने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। लगातार अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों की जानकारी में यह मामला आया और इसकी विभागीय जांच कराई गई। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एकका ने बताया कि कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई श्याम खन्ना पिछले 2 साल से अनुपस्थित था जिसकी विभागीय जांच की गई और जांच उपरांत पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के बाद श्याम खन्ना को बर्खास्त कर दिया गया है।

एएसआई श्याम खन्ना जिले के अलग-अलग थाना चौकिया में अपनी सेवाएं देते आ रहे थे अभी हाल ही में कोतवाली थाना में पदस्थ थे। और वह अपनी सेवा में देते आ रहे थे लेकिन अचानक बिना सूचना के काफी लंबे समय तक अनुपस्थित होने के कारण उनके खिलाफ इस तरह की कार्यवाही की गई।

श्याम खन्ना के खिलाफ कई बार कई बार विभागीय शिकायत हुई है और वह भी अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की है शुरू से ही शिकवा शिकायत को लेकर चर्चा में रहे हैं इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
