

राजस्थान हैंडबाल संघ द्वारा 46वी जुनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्यिपनशिप का आयोजन शेर महावीर जी कारौली, राजस्थान में दिनांक 09 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जुनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य जुनियर बालक वर्ग की 20 सदस्यीय (18 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक एवं 1 प्रबंधक) टीम भाग लेगी।

जिसमें कोरबा जिले के कोयलांचल हैंडबॉल क्लब गेवरा दीपका के दो खिलाड़ी आयुष कुमार साहू पिता – श्री महेश साहू, व उमेश कुमार साहू पिता श्री संतोष कुमार साहू का चयन छत्तीसगढ़ राज्य टीम के प्रतिनिधित्व के लिये हुआ है I इसे लेकर खिलाड़ियों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है। कोयलांचल हैंडबॉल क्लब गेवरा दीपका के अध्यक्ष, सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ीयों ने खिलाड़ी आयुष कुमार साहू , व उमेश कुमार साहू के उज्जवल भविष्य की कामना की है।