
कोरबा।उरगा थानांतर्गत ग्राम भिलाईखुर्द में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने संजय पटेल नामक व्यक्ति के घर धावा बोलकर मोबाईल,जेवरात व नकदी रकम समेत एक लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर में चल रहे शादी समारोह के कारण पूरा परिवार थक कर सो रहा था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने नशीली दवा छिड़ककर चोरी कर ली। सुबह उठने पर चोरी की जानकारी मिली जिसकी बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया।

उरगा थानांतर्गत भिलाईखुर्द गांव में संजय पटेल नामक व्यक्ति के छोटे भाई प्रमोद पटेल की शादी थी बुधवार को ग्राम करमन्दी बराता गए हुए थे वापस आने के बाद शुक्रवार को घर पर सत्यनारायण कथा का आयोजन था। घर पर नई नवेली दुल्हन आने की खुशियों पर ग्रहण लगाते हुए अज्ञात चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शादी समारोह के दौरान हुए थकवाट को मिटाने पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घर के सदस्य सुबह करीब पांच बजे उठे तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली जिसकी बाद पुलिस को सूचना दी गई। घर के सदस्यों ने बताया,कि 7 मई से उनके घर पर शादी समारोह की शुरुआत हुई थी और बीती रात ही नई बहु को घर लाया गया था। देर रात जागने के बाद सभी गहरी नींद में सोए हुए थे तभी चोर दबे पांव घर के भीतर घुसे और चार मोबाईल,चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात व अलमारी के लाॅकर को तोड़कर नकदी रकम की चोरी कर ली। चोरों ने कुल मिलाकर एक लाख के माल पर हाथ साफ किया है। घर वालों ने यह भी बताया,कि सुबह जब वे उठे तब उनके आंखो में जलन और सिर में दर्द हो रहा था। इस लिहाज से नशीली दवा छीड़ककर वारदात को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उरगा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। किसी जानकारी व्यक्ति के द्वारा ही वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस विवेचना कर रही है देखने वाली बात होगी,कि आरोपी कब तक पुलिस की पकड़ में आते है।