

कोरबा: कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डे ने आज नामांकन दाखिल किया। बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डे के साथ श्रम मंत्री लखन देवांगन समेत भाजपा कार्यकर्ता भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

नामांकन जमा करने के बाद लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अष्टमी के शुभ मुहूर्त पर वह नामांकन खरीदने आयी है। शक्ति और भक्ति का यह पर्व है, जिसे हम बहुत आस्था के साथ मनाते हैं। उन्होने कहा कि अष्टमी के शुभ मुहूर्त पर वह नामांकन दाखिल करने आई हैं। माता का आशीर्वाद मिलेगा और जनता का आशीर्वाद मिलेगा, ऐसा उनका मानना है। बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि माता और जनता के आशीर्वाद से भारी मतों से जीत हासिल करने की बात कही है।
वहीं कांग्रेस के द्वारा 5 से 6 सीट जीत दर्ज करने की बात पर सरोज पांडे ने कहा कि सपने देखने से किसको किसने रोका है सपने देखते रहे कांग्रेस। सरोज पांडे ने आगे कहा कि विकास का मुद्दा, भ्रष्टाचार का मुद्दा को लेकर वह जनता बीच आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जिले का विकास शून्य रहा, भ्रष्टाचार असीम रहा, इन मुद्दों को लेकर वह लगातर जनता के बीच आ रही हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। वही कांग्रेस और बीजेपी में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है।