
सुमित दास,कोतवाली थानांतर्गत संजय नगर सीतामणी ईलाके से एक महिला रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई है। 17 जनवरी दिनों से लापता महिला का चार माह बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चला सका है। महिला की तलाश में उसका पति और बच्चे दर दर की ठोंकरे खा रहे है। पति का कहना है,कि पत्नी की तलाश में उसने जमीन आसमान एक कर दिया लेकिन सफलता नहीं मिली।

तस्वीर में नजर आ रही इस महिला का नाम पूनम देवी तिवारी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर सीतामणी ईलाके से लापता महिला की तलाश में पति और बच्चे दर दर की ठोंकरे खा रहे हैं लेकिन सफलता अब तक नहीं मिल सकी है। पति श्रीकांत तिवारी का कहना है,कि 17 जनवरी से उसकी पत्नी लापता है। अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तब पुलिस में शिकायत की गई लेकिन पुलिस भी महिला का ढूंढने में असफल रही। पत्नी क नहीं होने से दो बच्चों के लालन पालन में उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथों में पत्नी की तस्वीर लिए पति और बच्चा इधर उधर भटक रहा है। पुलिस भी जब उसे ढूंढने में असफल रही तब श्रीकांत कलेक्टर के पास पहुंचा और उन्हें अपनी फरियाद सुनाई।
पति श्रीकांत ने बताया कि उसकी पत्नी तो चली गई है लेकिन दोनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है उसने बताया कि अगर कहीं पता चले तो बताने वाले को वह उचित 10 हजार इनाम ही बताने वाले को देगा
पूनम देवी तिवार पिछले चार महिनों से लापता है बावजूद इसके उसके संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मीडिया के माध्यम से पति श्रीकांत ने लोगों से अपील की है,कि अगर कहीं भी उसकी पत्नी मिले को उसे जरुर सूचित करे।