
कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैंडल गांव के चुआभाटा मैदान में जामुन के पेड़ पर एक युवती की लाश लटकते हुए देखी गई। गुरुवार की देर रात राहगीरों की नजर उस लटकती हुई लाश पर पड़ी। जहां लाश देखे जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और इसकी सूचना उरगा पुलिस को दी जहां पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद सबका पहचान कार्यवाही कराया।

16 वर्षीय दिव्या जांगड़े ग्राम सैंडल की रहने वाली है और वह 10वीं की छात्रा थी मृतक की पहचान कार्यवाही के बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को बताया कि देर शाम घर से बिना बताए कहीं चले गई थी जिसकी खोज में अपने स्तर पर कर रहे थे तब उन्हें जानकारी मिली की उसकी लाश गांव से कुछ दूरी पर खेत में जामुन के पेड़ पर उसकी लाश लटक रही है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिव्या 10वीं की छात्रा थी और इस वर्ष 75% हासिल करने के बाद बहुत खुश थी पढ़ाई लिखाई में बचपन से दिव्या होशियार थी अपने कक्षा में भी दूसरा स्थान प्राप्त की थी लेकिन उसने एक कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया है यह उनके भी समझ से परे है।
उरगा थाना में पदस्थ एसएसआई बलिराम निराला ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जहां मृतिका 16 वर्षीय दिव्या जांगड़े फांसी के फंदे पर पाई गई जिसने चुन्नी से फांसी लगाना पाया गया परिजनों का बयान दर्ज किया गया है शव का पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है फिलहाल दिव्या ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पता चल सकेगा