
सुमित महंत।कोरबा। ट्रैक्टर पलटने से चालक दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक ट्रैक्टर चालक खुद ही मालिक था और गांव के पास तालाब में सुंदरीकरण का काम चल रहा था जिसमे मिट्टी डम कर रहा था घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और इसकी सूचना पुलिस को दी जहाँ घण्टो मशकत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।

हरदी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम चोढा बरहामुड़ा मार्ग बने तालाब में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के अंदर दब जाने से ड्राइवर की मौत घटना सोमवार शाम 4 बजे की है चोढा आश्रित ग्राम छिंदपानी निवासी रामप्रकाश मरकाम 30 वर्षीय पिता भुखन सिंह मरकाम जो ट्रैक्टर चलाने का काम करता था ग्राम में ही अन्य स्थान पर तलाब सुंदरीकरण कार्य चल रहा था, जिसमें ट्रैक्टर से मिट्टी डम का कार्य कर रहा काम खत्म करने के पश्चात घर जाने वक्त यह घटना हुई है यह घटना ओवर स्पीड होने के वजह से अनियंत्रित हो गया औऱ ये हादसा हुआ
घटना की जानकारी मृतक के बड़े भाई चंद्रकांत मरकाम ने बताया की मृतक के पत्नी व तीन वर्ष के एक बेटा है घर मे मृतक रामप्रकाश मरकाम ही कमाने वाला था इस घटना के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हरदी बाजार थाना द्वारा सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँच कर जांच पड़ताल के साथ तालाब में डूबे शव, व सोल्ड सोनालिका ट्रेक्टर को जे सी बी के माध्यम से बाहर निकाला गया।
हरदी बाजार थाना के प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए नितक केशव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।