
कोरबा: शहर के कोरकोमा मुख्य मार्ग झगरहा चौक में कबाड़ व्यवसायी की लापरवाही और मनमानी लगातार लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है। दुकान के बाहर और सड़क किनारे भारी मात्रा में कबाड़ का सामान फैला दिया गया है। लोहे-प्लास्टिक के टुकड़े, पुराने औजार और टूटा-फूटा सामान सड़कों पर पसरा रहता है, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
गंदगी और बीमारियों का खतरा
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कबाड़ के ढेर से पूरे इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही है। चारों तरफ फैली गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, कबाड़ के बीच सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव पनप रहे हैं। कई बार ये जीव आसपास के घरों में घुस जाते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की जान पर बन आती है।
सड़क किनारे कबाड़ फैलने से लोगों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह कबाड़ के ढेर लगे होने से राहगीरों और वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना रहता है।
लोगों ने इस मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। नगर निगम ने जुर्माना लगाकर उसका सामान जब्त किया था, वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी उसके खिलाफ कार्यवाही की थी। लेकिन इसके बावजूद व्यवसायी ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं।
लोगों ने इस मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस कबाड़ व्यवसायी के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। नगर निगम ने जुर्माना लगाकर उसका सामान जब्त किया था, वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी उसके खिलाफ कार्यवाही की थी। लेकिन इसके बावजूद व्यवसायी ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं।
समाधान की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस अवैध और मनमाने कबाड़ कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लगेगी, तब तक परेशानी बनी रहेगी। लोग चाहते हैं कि नगर निगम और पुलिस मिलकर स्थायी समाधान निकालें, ताकि इलाके को गंदगी, सांप-बिच्छुओं और बीमारियों से निजात मिल सके।
