
कोरबा। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हुए युवक ने ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुमान के पास बाइक सवार तीन युवकों को भारी वाहन ने ठोकर मार दी थी। जिसकी 19 वर्षीय नितीश मरावी सहित दो अन्य युवक घायल हो गए

जिनमे से नितीश की मौत हो गई जबकि दो अन्य मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुमान के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीनों को ठोकर मार दी थी। हादसे में तीनों घायल हो गए थे जिन्हें कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था जहां से तीनों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया तीनो दोस्तों में ग्राम नगोई बछेरा निवासी नितीश मरावी को गंभीर चोट लगी थी जिसने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं उसके दो अन्य साथ खतरे से बाहर है और निजी अस्पताल में उपचार जारी है मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के बड़े पिताजी रामेश्वर मरावी ने बताया कि नीतीश घर से शादी कार्यक्रम में जाने दोस्तों के साथ निकला हुआ था उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि तुमान के पास हादसा हुआ जहां मौके पर जाकर दिखे तो ट्रेलर वाहन ने घटना को अंजाम दिया था वहीं घायलो को 112 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती किया गया।
मृतक 12वीं का छात्र था दो भाइयों में छोटा था नीतीश मरावी। नीतीश के पिता कुंवर प्रसाद खेती किसानी का काम करता है। वह इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मर्द पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कोरबा शहर की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं रोज ही किसी न किसी की जान जा रहे है। सड़क हादसों पर विराम लगाने की सभी प्रयास फेल साबित हो रहे है। हादसे में मृत नितीश मरावी कक्षा 12वीं का छात्र था जिसकी मौत होने से घर में मातम का माहौल पसर गया है।