
कोरबा।आदिवासी व्यक्ति के साथ कुछ लोगों के द्वारा की गई मारपीट और लूटपाट की घटना में पुलिस द्वारा की तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों ने पसान ईलाके में रैली निकालने के साथ ही थाने का घेराव कर दिया। पार्टी का कहना है,कि पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है यही वजह है,कि पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

पसान थाना क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी व्यक्ति पवन सिंह मरावी के साथ हुए मारपीट और लूटपाट की घटना में जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई उसे लेकर गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी काफी आक्रोशित है। यही वजह है,कि ईलाके में रैली निकालने के साथ ही थाने का घेराव कर पार्टी के पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया। 16 मार्च को पीड़ित के घर घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट करने के साथ ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी। यही वजह है,कि मजबूर होकर गोंगपा को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा।
प्रदर्शन कारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है नहीं तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।