
कोरबा। जिले में लगातार हादसों का दौर जारी है एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं जहां कई लोगों की जान जा रही है वहीं कई लोग घायल हो रहे हैं हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार को माना जा रहा है एक बार फिर से
दीपका पाली मुख्य मार्ग स्थित तिवरता के पास एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर को मारते हुए घर के बाहर खड़ी एक कार को ठोकर मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था आवाज सुन मकान मालिक समेत आसपास के लोग घर से बाहर निकल गए। इस हादसे में वाहन चालक को चोंट आयी है हादसे के बाद देखते-देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई हादसे का पूरा वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली। और घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी का है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई थी जिसे किसी तरह बहाल कराया गया।
मकान मालिक प्रमोद साहू की माने तो बच्चे घर के बाहर रोज खेलते हैं गनीमत रहेगी हादसे के वक्त बच्चे घर के अंदर थे हादसे घर के बाहर खड़ी एक्टिवा ऑफर कार क्षतिग्रस्त हो गया है।एक्सीडेंट वक्त इतना जमकर आवाज आया लोग घर से बाहर भाग खड़े हुए एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन देवयोग से टल गया।