
:- कोरबा :- पुरेनाखार पुरानी मैं संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर ,माला पहनाकर ,मिठाई खिलाकर ,पुस्तक वितरण किया गया साथ ही साथ हाई स्कूल के नवप्रवेशी बालिकाओं को साइकल वितरण भी किया गया जिसमें सात प्राइमरी स्कूल ,दो मिडिल स्कूल और एक हाई स्कूल सभी शामिल है संकुल प्रभारी श्री आनंद राम कँवर हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा कौशिक

मुख्य अतिथि श्री गोविंद सिंह कँवर ,जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा अध्यक्षता श्री बैसाखू राम यादव विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अमिता सिंह कँवर सरपंच नवागांवकला ,श्रीमती ज्ञानेश्वरी सिंह तंवर सरपंच लोतलोता श्री लखन सिंह कँवर सभी अतिथि उपस्थित थे सभी अतिथिगण ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया