
कोरबा।कभी पांच से दस रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाले टमाटर के भाव आज सातवें आसमान पर पहुंच गए है। सौ से 120 रुपए प्रतिकिलों के दर से बिक रहा टमाटर आज आम आदमी के पहुंच से दूर हो गया है यही वजह है,कि अब टमाटर की चोरी होने के मामले भी सामने आने लगे है। एसईसीएल झोपड़ी पारा में रहकर टमाटर का व्यवसाय करने वाले एक युवक के घर से अज्ञात लोगों ने एक पेटी टमाटर की चोरी कर ली। महंगाई के इस दौर में एक पेटी टमाटर की चोरी होने से व्यवसायी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने आज के दौर में सभी को परेशान कर रखा है। कभी पांच से दस रुपए किलो की दर से बिकने वाला टमाटर आज सौ से डेढ़ सौ रुपए प्रतिकिलों की दर से बिक रहा है यही वजह है,कि आर्थिक रुप से कमजोर लोग टमाटर खरीदने से तौबा करने लगे है। इस बीच कोरबा शहर में टमाटर की चोरी भी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चैकी क्षेत्र में आया है जहां एसईसीएल के झोपड़ीपारा निवासी सब्जी व्यवसायी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटम को अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। कैलाश ने बताया,कि टमाटम की बिक्री के लिए उसने पांच पेटी टमाटर खरीदे थे। रात तक उसके घर पर टमाटर की पांचो पेटियां थी लेकिन सुबह देखने पर एक पेटी की चोरी हो चुकी थी। कैलाश ने टमाटर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
सब्जी विक्रेता कैलाश का कहना है,कि किसी जानकारी व्यक्ति ने ही उसके घर से टमाटर की चोरी की होगी। इससे पहले भी इस तरह की घटना उसके साथ घट चुकी है लेकिन उसने पुलिस से शिकायत नहीं की थी। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि पुलिस टमाटर चोर को कब तक पकड़ पाती है।
कैलाश ने यह भी बताया कि टमाटर अभी काफी महंगा है ₹100 से लेकर 120, 130 रुपए किलो बिक रहा है उसने 7 कैरेट टमाटर खरीदा है 1 पेटी ₹25000 पड़ा। जो टमाटर की चोरी कर ले गए उसने यह भी बताया कि आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है जो दिन रात शराब गांजा पीकर मस्त रहते हैं। इससे पहले भी उसके घर के आंगन से सब्जी के कैरेट पार कर चुके हैं लेकिन अभी टमाटर जिस तरह से मांगा है और चोरी हुई है इससे उसको काफी नुकसान हुआ है उसने मानिकपुर चौकी पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द टमाटर चोर को पकड़ कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दें।
मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि टमाटर चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।