
कोरबा।विद्युत वितरण विभाग के मोतीसागर पारा स्थित सब स्टेशन में सुधार कार्य के दौरान हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक गंभीर रुप से झुलस गया है। ठेका श्रमिक का नाम प्रयंग चांदू है,जो मिशन कंपाउंड का निवासी है। बताया जा रहा है,कि दोपहर के वक्त सब स्टेशन में वो और उसके दे साथी सुधार कार्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक बिजली का रिटर्निंग प्रवाह हो गया जिसके कारण उसे करंट का जबरदस्त झटका लगा और वो झुलस गया। हादसे में श्रमिक का बांया पैर बुरी तरह से झुलस गया है। शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिकी उपचार देने के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।

मोतीसागरपारा स्थित सब स्टेशन में सुधार कार्य के दौरान एक ठेका श्रमिक को करंट का जबरदस्त झटका लगा। हादसे में मजदूर गंभीर रुप से झुलस गया है जिसे शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिकी उपचार देने के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है। मिशन कंपाउंड निवासी प्रयंग चांदू अपने दो साथियों के साथ सब स्टेशन में सुधार कार्य कर रहा था। काम करने के दौरान अचानक करंट का प्रवाह हो गया और प्रयंग उसकी चपेट में आ गया जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस हादसे में मजदूर का बांया पैर बुरी तरह से झुलस गया है। घटना के संबंध में जब हमने वितरण विभाग के अधिकारियों से बात की तब उन्होंने बताया,कि काम के दौरान करंट करंट का रिटर्न प्रवाह होने के कारण यह हादसा हुआ है। दुर्घटना को लेकर मजदूर की लापरवाही भी सामने आई है उसने न तो दस्ताने पहने थे और न ही सुरक्षा के अन्य साधनों का उपयोग किया था यही वजह है,कि वह झुलस गया। बहरहाल श्रमिक को रायपुर रिफर कर दिया गया है जहां रामकृष्ण केयर अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।